भरमाड़ (ज्वाली) में बेसहारा पशुओं की अचानक मौत से लोग सहमे
भरमाड़ (ज्वाली) में बेसहारा पशुओं की अचानक मौत से लोग सहमे
ज्वाली (राजेश कतनौरिया):- उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत भरमाड़ में बेसहारा पशुओं की अचानक मौत से लोग सहमे हुए हैं तथा बेसहारा पशुओं की मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को सुबह ही तीन बेसहारा मवेशियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा। जिन मवेशियों की मौत हुई है, उनके मुंह से पहले झाग निकला तथा पशु वहीं पर ही गिर कर मौत का ग्रास बन गए।
झाग निकलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनको जहरीली दवाई खिलाई गई है। हालांकि बेसहारा मवेशियों की मौत के कारणों का कोई पता नहीं चला है। लोगों ने कहा कि किसी ने अपनी फसलों में जहरीली दवाई डाली हुई है तथा उस फसल को खाने से इनकी मौत हुई है। लोगों ने कहा कि अकसर ही मवेशी चोटिल मिलते हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार अब इन बेकसूर बेसहारा मवेशियों को दवाई डालकर मौत के घाट उतारा जा रहा है जोकि सहन करने योग्य नहीं है। लोगों ने मांग उठाई है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जव इस बारे पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया इस बारे शिव शक्ति नाम लड़के द्वारा सूचित किया गया था। यह बहुत बड़ा पाप किया है। ऐसा पाप करने वाले को सजा जरूर मिलेगी। मैंने अपनी पंचायत के अंदर मृत पड़े बैल को उठवा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं