राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जयसिंहपुर:- राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या व मुख्य अथिति डॉ. संगीता सिंह ने किया। सबसे पहले स्पोर्ट्स संयोजक प्रो. राजेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी और महाविद्यालय के सभी क्लबों के स्वयंसेवकों ने मार्च पास करते हुए प्राचार्य महोदया का अभिवादन किया। जिसके बाद डॉ. संगीता सिंह ने जीवन में खेलकूद का महत्त्व बताते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता शुरू करने के निर्देश दिए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नलिखित हैं-
100 मी. दौड़ (महिला)
प्रथम- रितिका, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
द्वितीय - मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
तृतीय- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
100 मी. दौड़ (पुरुष)
प्रथम - आकर्षित, बी. कॉम प्रथम वर्ष
द्वितीय- साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
तृतीय- युवराज, बी. ए. द्वितीय वर्ष
200 मी. दौड़ (महिला)
प्रथम- रितिका, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
द्वितीय- सुहानी, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
तृतीय- सोनाक्षी, बी. ए. प्रथम वर्ष
200 मी. दौड़ (पुरुष)
प्रथम- प्रिंस, बी. ए. प्रथम वर्ष
द्वितीय- आकर्षित, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
तृतीय-साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
400 मी. दौड़ (महिला)
प्रथम- रितिका, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
द्वितीय- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
तृतीय- सुहानी, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
400 मी. दौड़ (पुरुष)
प्रथम- विवेक, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- प्रिंस, बी. ए. प्रथम वर्ष
तृतीय- साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
शॉट पुट (महिला)
प्रथम- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
द्वितीय- रिया, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
तृतीय- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
शॉट पुट (पुरुष)
प्रथम- विवेक, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- युवराज, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
डिसकस थ्रो ( महिला)
प्रथम- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
रिया, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- रीतिका, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
डिसकस थ्रो ( पुरुष)
प्रथम- युवराज, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- विवेक, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
ऊँची कूद (महिला)
प्रथम- सोनाक्षी, बी. ए. प्रथम वर्ष
द्वितीय- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- रिया, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
रिधि, बी. कॉम. प्रथम वर्ष
ऊँची कूद (पुरुष)
प्रथम- साहिल, बी. ए. प्रथम
द्वितीय-वंश चौधरी, बी. कॉम प्रथम वर्ष
तृतीय- अनिकेत, बी. कॉम प्रथम वर्ष
लम्बी कूद (महिला)
प्रथम- सोनाक्षी, बी. ए. प्रथम वर्ष
द्वितीय- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
लम्बी कूद (पुरुष)
प्रथम- साहिल, बी. ए. प्रथम वर्ष
द्वितीय- अंकित, बी. ए. तृतीय वर्ष
तृतीय- रविन्द्र, बी. ए. द्वितीय वर्ष
भाला फेंक (महिला)
प्रथम- खुशबू, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- दिक्षा, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय-रिया, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
भाला फेंक (पुरुष)
प्रथम- प्रिंस, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- राहुल, बी. ए. द्वितीय वर्ष
तृतीय- युवराज, बी. ए. द्वितीय वर्ष
विशाल, बी. ए. प्रथम वर्ष
प्रतियोगिताएं समाप्त होने के साथ ही पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अथिति और प्राचार्या डॉ संगीता सिंह ने विजेताओं को मैडल पहनाया और राष्ट्र गान के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय, श्री रविन्द्र सिंह, श्री मनजीत सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं