दिल्ली में हुई भाजपा की जीत पर पूर्व वन मंत्री ने मिठाई बांट कर जताई ख़ुशी
दिल्ली में हुई भाजपा की जीत पर पूर्व वन मंत्री ने मिठाई बांट कर जताई ख़ुशी
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- पूर्व बन मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को विधानसभा फतेहपुर के रेहन में समर्थकों सहित मिठाई बांटते हुए दिल्ली में हुई भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर ख़ुशी जाहिर की।
इस दौरान करीब एक बजे मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा उन्हें टीम सहित दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में उक्त चुनावों दौरान प्रभारी के रूप में कार्य करने का मौका था।
जिस दौरान टीम. के सहयोग से हम आजादी के बाद पहली बार वहां के प्रत्याशी को चुनाव जीताने में सफल रहे।
कहा अब दिल्ली की जीत के बाद विधानसभा फतेहपुर में पिछले करीब 22 सालों से चल रहे सूखे को भी खत्म करना है।
इस मौक़े पर उनके साथ तरसेम राणा, पप्पी कोहली, राजेश शर्मा,अजय पठानिया सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं