बटाला स्पोर्टस एंड वैल्फेयर क्लब द्वारा तीसरा वार्षिक फुटबाल टूर्नामैंट 21 फरवरी को
बटाला स्पोर्टस एंड वैल्फेयर क्लब द्वारा तीसरा वार्षिक फुटबाल टूर्नामैंट 21 फरवरी को
बटाला(अविनाश शर्मा, संजीव नैयर):- बटाला स्पोर्टस एंड वैल्फेयर क्लब की मीटिंग अध्यक्ष साहिब सिंह दालम और उपाध्यक्ष सतिन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग में क्लब द्वारा करवाए जा रहे तीसरे वार्षिक फुटबाल टूर्नामेंट के बारे में विचार विमर्श किया गया और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु विभिन्न सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष साहिब सिंह दालम ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी क्लब द्वारा तीसरा वार्षिक राज्य स्तरीय ओपन फुटबाल टूर्नामेंट तिथि 21 फरवरी से 23 फरवरी तक पॉलिटैक्निक कालेज बटाला के राजीव गांधी स्टेडियम काहनूवान रोड बटाला में करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हलका बटाला के विधायक और आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब अमनशेर सिंह शैरी कलसी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि विशेष रूप से जिलाधीश गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता और एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में राज्य भर से कुल 16 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को 1 लाख 50 हजार रुपए, दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 75 हजार रुपए और सैमी फाइलिस्ट को 11 हजार रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को 5 हजार रुपए प्रति टीम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बैस्ट गोल कीपर, बैस्ट फोरवर्ड, बैस्ट मिड फील्डर और बैस्ट डिफैंडर को विशेष इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में 10 लक्की ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आज हमारी नौजवान पीढ़ी नशों के दलदल में फंसती जा रही है जिसको बचाने हेतु हम सभी को मिल कर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ने हेतु यह प्रयास किया गया है जिसमें नौजवानों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर नवराज सिंह, पलविन्द्र सिंह, लक्की ढिल्लों, परमजीत, राजेश्वर सिंह, परमिन्द्र सिंह, आर.एस काहलों, डा. जगदीश सिंह, मनोहर सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं