मेडिकल कॉलेज चम्बा में पर्याप्त एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को हो रही है असुविधा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेडिकल कॉलेज चम्बा में पर्याप्त एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को हो रही है असुविधा

मेडिकल कॉलेज चम्बा में पर्याप्त एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को हो रही है असुविधा 

चंबा समाचार

चंबा:-  पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई इकाई चम्बा ने आवाज बुलंद की है। इस मांग को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एडीएम चम्बा अमित मैहरा को एक ज्ञापन भी सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में पर्याप्त एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण मरीज उचित उपचार के अभाव में दम तोड़ जाते हैं। 

ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले भी सामने आया था जब एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। यदि महिला को समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में एंबुलेंस की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाई जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेडिकल कॉलेज चम्बा में स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की मांग भी उठाई।

कोई टिप्पणी नहीं