भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का आयोजन
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का आयोजन
चंबा:- भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का आयोजन आज जिला मुख्यालय चम्बा में अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान पेंशनरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी आवास बुलंद की गई।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी ने केंद्रीय बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग के लोगों को आयकर में छूट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत डॉ. डी.के. सोनी ने प्रदेश सरकार के समक्ष लंबित भुगतान देने की मांग भी उठाई।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों को वर्ष 2016 से पे स्केल का एरियर नहीं दिया गया है। डीए की किश्तों का 21-21 महीनों का एरियर भी लंबित है। इसके साथ ही विभिन्न लंबित भुगतान सरकार की ओर से नहीं किए जा रहे हैं। बीते 2 वर्षों से महासंघ द्वारा अपनी इन मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है, लेकिन सरकार से अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा ना किया गया तो महासंघ आगामी सत्र में विधानसभा सत्र का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वक्ताओं ने चम्बा शहर में पार्किंग की समस्या का भी जल्द से जल्द निवारण करने की मांग उठाई।
कोई टिप्पणी नहीं