गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव पर प्रभात फेरियां निकाल कर पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं: अरुण अग्रवाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव पर प्रभात फेरियां निकाल कर पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं: अरुण अग्रवाल

गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव पर प्रभात फेरियां निकाल कर पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं: अरुण अग्रवाल

पंजाब समाचार

बटाला (अविनाश शर्मा)मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमृतसर विभाग के प्रचारक एवं सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील विजय राय ने  प्रभात फेरी में आई संगत का स्वागत करते हुए श्री गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला और भारत की धरती को सर्वश्रेष्ठ  बताते हुए कहां की भगवान तथा संत पुरुष इस धरा पर जन्म लेने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं इसलिए ही संत पुरुषों ने भारत की धरती को माता का दर्जा दिया है और हम सब भारत माता की जय बोलते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख वक्ता की ओर से संत गुरु रविदास जी के जीवन से संबंधित गंगा मैया द्वारा उन्हें भेजे गए कंगन की चर्चित कथा भी संक्षिप्त रूप से सुनाई  इसके साथ ही श्री राम तलाई मंदिर के अध्यक्ष एवं अमृतसर विभाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक अरुण अग्रवाल की ओर से श्री रविदास मंदिर कमेटी  ठटियारी  गेट के अध्यक्ष ओम प्रकाश अत्री तथा उनके साथियों तिलकराज, साहिल, अजय कुमार, दीदार सिंह, हरपिंदर जीत सिंह, आशा रानी,   रषपाल कौर इत्यादि की तारीफ करते हुए कहा कि वह कड़ाके की ठंड के बावजूद रोजाना सुबह दर्जनों की संख्या में लोगों को साथ लेकर गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव के संबंध में प्रभात फेरिया निकाल कर पूरे समाज को एक सूत्र में  पीरोय  हुए हैं जबकि पंजाब में सनातन विरोधी शक्तियां धर्मांतरण की आड़ में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपने साथ मिलाने की फराक में लगी हुई है।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की और से प्रभात  फेरी में आए हुए श्री रविदास मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का सिरोंपे डालकर भव्य स्वागत किया गया जबकि श्री रविदास मंदिर कमेटी की ओर से भी श्री राम तलाई मंदिर के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 इस अवसर पर जिला संघ चालक किशन लाल गुप्ता, मजबूत राष्ट्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर कुमार अंगूराला, जिला कार्यवाहक मनीष महाजन ,सुरेश महाजन, हरि कृष्ण महाजन, अश्विनी सुंदर, सुमित भारद्वाज, योग गुरु शक्ति हाडा, एडवोकेट अरुण शर्मा ,मंदिर के महंत गुड्डू बाबा, विनोद मेहता ,भारती अग्रवाल ,विजय आनंद,  शिवा, देशराज, बिशन दास ,सतपाल मुकेश त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं