ज्वाली गुरु रवि दास सभा जवाली द्वारा श्री गुरु रवि दास जी प्रकाश उत्सव वड़ी श्रृद्धापूवर्क मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली गुरु रवि दास सभा जवाली द्वारा श्री गुरु रवि दास जी प्रकाश उत्सव वड़ी श्रृद्धापूवर्क मनाया गया

गुरू रवि दास सभा जवाली द्वारा श्री गुरु रवि दास जी प्रकाश उत्सव वड़ी श्रृद्धापूवर्क मनाया गया 


जवाली ( अमित गुलेरिया) श्री गुरू रवि दास सभा जवाली द्वारा श्री गुरु रवि दास जी प्रकाश उत्सव वड़ी श्रृद्धापूवर्क मनाया गया lसुवह सहज पाठ के भोग के बाद गुरु जी की शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा गुरु रविदास मन्दिर जवाली से शुरू होकर केहरियां चौंक से लब कस्बे तक गई।कीर्तन मण्डली ने गुरू रवि दास जी की माहिमा का गुणगान करके संगतो को निहाल किया l इस मौके पर सभा के प्रधान रामेश्वर रिंकू अमन, जतिंदर नरियाल, रामेश्वर नरियाल, कमल किशोर, रोहित, जतिंदर त्यागी, सन्नी, योगेश कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, कृष्णा देवी, ओम प्यारी, राधा देवी, विद्या देवी वीर सिंह, गुरनाम सिंह , राज कुमार नारियल अरविंद , पवन कुमार, कुलदीप सिंह, अनीता देवी, रक्षा देवी, शेर सिंह,आदि मौजूद रहे । सभा के प्रधान रामेश्वर रिंकू ने बताया कि 12 फरवरी गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान करते जाएगा। तथा दोपहर में गुरु का अटूट लंगर लगाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं