जसूर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

जसूर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग

जसूर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग 

धर्मशाला समाचार

धर्मशाला:-  काँगड़ा के लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने आज केंद्रीय रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और जसूर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग की / उन्होंने हिमाचल में रेलवे के सुदृढ़ीकरण और विस्तार योजनाओं की केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की /

उन्होंने पठानकोट --जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का अनुरोध किया और आगामी पर्यटन सीजन में हिमाचल के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया ताकि विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटकों को आवाजाही का बेहतर और सुरक्षित साधन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया की आगामी गर्मियों में देश और विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल आते हैं। जिनमे से ज्यादातर  देवी दर्शन के इच्छुक रहते हैं और ऐसे में उन्हें उचित रेलवे सेवाएं मिल सकें तो राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को सुगमता प्रदान होगी।

उन्होंने पठानकोट से गुजरने बाली दोनों वन्दे भारत रेलगाड़ियों का पठानकोट में ठहराव का अनुरोध किया और कहा की वर्तमान में केवल एक ट्रेन ही पठानकोट में रूकती है।

डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने रेलवे के बजट में हिमाचल को पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाने के लिए रेलवे मंत्री का धन्यवाद किया और कहा की एन डी ए सरकार में हर बर्ष हिमाचल के रेलवे बजट में बम्पर बढ़ोतरी की जा रही है जोकि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति प्यार को दर्शाता है।

केंद्रीय रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने उनकी मांगों पर सहमति जताई और रेलवे अधिकारीयों को तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं