सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 2 सथियों को उतारा मौत के घाट और की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 2 सथियों को उतारा मौत के घाट और की आत्महत्या

सीआरपीएफ जवान ने की फायरिंग, 2 सथियों को उतारा मौत के घाट और की आत्महत्या 


सीआरपीएफ कर्मचारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने 2 साथियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कैंप में एक जवान ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसके 2 साथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 जवान घायल हो गए। घटना गुरुवार रात लगभग 8 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। यह कैंप लम्फेल इलाके में है। हमलावर की पहचान 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी ने सर्विस वेपन से वारदात को अंजाम दिया। सीआरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।

मारे गए लोगों में एक कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर शामिल है। आठ अन्य जवानों को इलाज के लिए इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में दाखिल करवाया गया है। घायल जवानों ने बताया कि हमले के बाद आरोपी कर्मचारी संजय कुमार ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे क्या कारण रहे, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

सीआरपीएफ ने सिविल पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस भी जांच में जुटी है। जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी। वहीं, CRPF की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं