बाबा राजा राम मंदिर रैहन में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
बाबा राजा राम मंदिर रैहन में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन स्थित बाबा राजा राम मंदिर में रविवार को बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे के बारे में दोपहर बाद तीन बजे जानकारी देते हुए मदिर कमेटी ने बताया हर वर्ष दंगल का सफलतापूर्वक आयोजन होने उपरान्त भंडारा किया जाता है।
इसी कड़ी में इस बार भी दंगल के सफलतापूर्वक आयोजित होने उपरान्त रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं