प्रतिदिन गांव में संदिग्ध जगह की निगरानी करेंगी महिलाएं: मंजू गुलेरिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रतिदिन गांव में संदिग्ध जगह की निगरानी करेंगी महिलाएं: मंजू गुलेरिया

प्रतिदिन गांव में संदिग्ध जगह की निगरानी करेंगी महिलाएं: मंजू गुलेरिया

कांगड़ा समाचार

सुलह(ब्यूरो):-  विधान सभा सुलह की ग्राम पंचायत दरंग द्वारा चिट्टे के नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है जिसमें पंचायत के सभी सदस्यों व शिव स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं ने मिलकर चिट्टे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और गांव में इसके खात्मे का प्रण लिया है। इस अभियान के तहत पंचायत व शिव समूह की तीन से चार सदस्याएं प्रतिदिन सायं दरंग बाजार व गांव की गलियों का दौरा करेंगी।

इस दौरान यदि कोई युवा नशे की हालत में पाया जाता है तो उसे पकड़ कर उनके परिजनों के हवाले करेंगी क्योंकि कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें पता हीं नहीं चलता कि उनका बच्चा चिट्टे के नशे में फंस चुका है। शिव समूह दरंग की प्रधान मंजू गुलेरिया व सचिव वंदना ने बताया कि उनके समूह में 20 महिलाएं हैं जिनमें से 3 महिलाएं प्रतिदिन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांव में गश्त पर जाएंगी। ग्राम पंचायत दरंग की प्रधान इंदू गुलेरिया ने कहा कि प्रतिदिन गांव में संदिग्ध जगह की निगरानी करेंगी

तथा नशा करने वाले युवकों की पहचान करके उन्हें परिजनों के हवाले करेंगी तथा यदि कोई नशा बेचता पाया गया तो उसे पुलिस के हवाले करेंगी।


दरंग में भी युवा नशे के शिकार : प्रधान

ग्राम पंचायत दरंग की प्रधान इंदू गुलेरिया ने कहा है कि उन्हेंभनक लगी है कि ग्राम पंचायत दरंग में भी युवा चिट्टे के शिकार हो रहे है। बच्चा चाहे किसी का भी है, यदि उसे नहीं रोका गया तो कल को हमारे बच्चे भी नशे की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए इस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने समस्त गांव वासियों से आग्रह किया कि वे इस मुहिम में पंचायत का साथ दे।

कोई टिप्पणी नहीं