गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु 22 जुलाई को साक्षात्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु 22 जुलाई को साक्षात्कार

 गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु 22 जुलाई को साक्षात्कार


मंडी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने आज यहां बताया कि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी द्वारा गैस्ट फैकल्टी आतिथ्य और पर्यटन का एक पद अधिसूचित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदक की आयु 23 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पर्यटन में मास्टर डिग्र्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ तथा पर्यटन में नेट/सैट परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड तथा रोजगार कार्यालय द्वारा जारी पंजीकरण पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

साक्षात्कार का आयोजन 22 जुलाई को सुबह 11 बजे राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के प्रशासनिक खंड में होगा।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए आने वाले किसी भी अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं