फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए 23 जुलाई तक करें आवेदन-खेल अधिकारी
फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए 23 जुलाई तक करें आवेदन-खेल अधिकारी
नाहन हिमाचल प्रदेश खेल परिषद द्वारा खेलो इंडिया केंद्र नाहन में फुटबॉल हेतु पास्ट चैंपियन एथलीट का एक पद अस्थाई आधार पर भरा जाएगा जिसके लिए आवेदन 23 जुलाई, 2025 तक निर्धारित प्रपत्र पर dir-yss-hp@nic.in अथवा deputydirectoryss@gmail.com पर ईमेल के माध्यम जमा कराने होंगे।
यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने देते हुए बताया कि फुटबॉल पूर्व चैंपियन एथलीट पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जबकि योग्य मामलों में आयु में छूट दी जा सकती है। आवेदक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सीनियर, एआईयू या खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में भागीदारी अथवा पदक विजेता होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र एवं नियम व शर्ते विभागीय वेबसाईट www.himachal.nic.in/yss पर उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग व जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मुख्यालय शिमला से 0177-2622032 पर सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं