जिला विकास कार्यालय किन्नौर के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला विकास कार्यालय किन्नौर के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

 जिला विकास कार्यालय किन्नौर के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित 


उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला विकास कार्यालय द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास व पंचायती राज के तहत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करें ताकि जिला के हर गांव का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके और लोगों को घर-द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से जिला की पंचायतों में लंबित व शिलान्यास हुई योजनाओं के कार्यों को भी समय पर पूर्ण करें।

बैठक में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अन्य मुख्य कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इन योजनाओं के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ को समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एम.आई.एस पोर्टल पर दस्तावेजों को अपलोड करने व 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत अव्यवित राशि को अन्य विकासात्मक कार्यों को आरम्भ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी ने किया और विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कल्पा अमीर पाल नेगी, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत नेगी, जिला पंचायत अधिकारी संजय तोमर, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग प्रेम सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं