पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए जलशक्ति विभाग पूर्ण रूप से सजग- मुख्य अभियंता - Smachar

Header Ads

Breaking News

पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए जलशक्ति विभाग पूर्ण रूप से सजग- मुख्य अभियंता

 पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए जलशक्ति विभाग पूर्ण रूप से सजग- मुख्य अभियंता


मंडी आपदा से बुरी तरह प्रभावित सराज क्षेत्र में पेयजल सहित सभी आवश्यक सेवाएं बहाल करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के प्रयासों से वर्तमान में 167 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है।

जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता, मंडी उपेंद्र वैद्य ने आज यहां बताया कि भारी बारिश के कारण आई आपदा में सिराज क्षेत्र में जल शक्ति विभाग मण्डल थुनाग के अन्तर्गत कुल 241 पेयजल योजनाएं बुरी तरह से क्षतिग्रत हुई हैं। इन योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से मण्डल थुनाग के अन्तर्गत पड़ने वाली 81 ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई हैं। वर्तमान में 167 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है तथा अब 20 पंचायतों को पूरी तरह से तथा 61 पंचायतों को आंशिक रूप से पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। शेष पेयजल योजनाओं को क्रियाशील करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 

 उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में सात मुख्य उठाऊ पेयजल योजनाएं शामिल हैं जिनमें से एक योजना को पूर्णतः अस्थायी तौर पर क्रियाशील कर दिया गया है। इन योजनाओं के क्रियाशील होने से सात पंचायतें लाभान्वित हो रही हैं। शेष छह मुख्य उठाऊ पेयजल योजनाओं में से दो योजनाओं के ट्रांसफार्मर बाढ़ में प्रवाहित होने, पम्प हाऊसों तथा पम्पिंग मशीनरी के बाढ़ में प्रवाहित होने, विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं के पम्प हाऊसों में अत्यधिक गाद व कीचड़ भर जाने तथा पाइपों के क्षतिग्रस्त होने से विकट स्थितियां पैदा हुई हैं। 

उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियों के बावजूद लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना विभाग की प्रतिबद्धता है और इसलिए इन छह योजनाओं को संबंधित क्षेत्रों के अन्तर्गत पड़ने वाली 140 क्षतिग्रस्त ग्रेविटी की योजनाओं (गुरूत्वाकर्षण जल आपूर्ति योजनाओं) की मुरम्मत करके जोड़कर 44 पंचायतों को आंशिक तौर पर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त थुनाग मण्डल के अन्तर्गत 339 हैण्ड पम्प भी क्रियाशील हैं जिनसे भी लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क सम्पर्क व बिजली की आपूर्ति बहाल होने के साथ-साथ पेयजल योजनाओं के बहाली कार्य में भी और तेजी आने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं