जम्मू के काँबड़िये का दियाल पहुंचने पर हुआ स्वागत, - Smachar

Header Ads

Breaking News

जम्मू के काँबड़िये का दियाल पहुंचने पर हुआ स्वागत,

 जम्मू के काँबड़िये का दियाल पहुंचने पर हुआ स्वागत,

दूध से धुलबाये गए पैर 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें जम्मू का युवा रजत पिछले कुछ दिनों से कांबड़ यात्रा पर निकला हुआ है.. जोकि शनिवार दोपहर बाद करीब साढे बारह बजे उपमंडल फतेहपुर के कस्बा दियाल पहुंचा.

जहाँ पर स्थानीय लोगों के साथ ही फतेहपुर के युवाओं ने युवा कांबड़िये का स्वागत किया.

व दूध से उसके पाँव धुलबाये गए..

वहीं इससे पूर्व उक्त काँवड़िये ने बिडियो बायरल कर अपनी यात्रा का बिबरण भी दिया था.

जिसमे उसने बताया था कि वह हरिद्वार से काँवड़ लेकर चौरासी मंदिर भरमौर जा रहा है.

वहीं उक्त युवा कांबड़िये की बायरल बिडियो देख उक्त युवाओं ने उसका स्वागत करने का मन बनाया व दियाल में उसका स्वागत किया गया..

इस मौक़े स्थानीय लोगों के साथ ही फतेहपुर से युवा बिशाल गुलेरिया.मिस्टर बिक्की, स्थाना से रमेश दत कालिया उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं