पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप टाइलों और मार्बल से लदा एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप टाइलों और मार्बल से लदा एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
चम्मृबतक की पहचान स्वरूप पुत्र पैगा राम निवासी वार्ड नंबर तीन सनवातसर बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार स्वरूप ट्राला नंबर आरजे- 50जीए- 5000 में बाहरी राज्य से टाइल और मार्बल लेकर चम्बा की ओर जा रहा था। चनेड़ के समीप पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया। ट्राले के लुढ़कने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को मेडिकल कॉलेज चम्बा के शव गृह में रखवा दिया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं