कार सड़क हादसे में व्यक्ति को दो दिन बाद किया रेस्क्यू - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार सड़क हादसे में व्यक्ति को दो दिन बाद किया रेस्क्यू

 कार सड़क हादसे में व्यक्ति को दो दिन बाद किया रेस्क्यू 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत खैरी- बनीखेत मार्ग पर पेश आए कार हादसे में उस समय सच साबित हुई जब सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को 2 दिनों के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया। इस हादसे में कर्ण सिंह पुत्र व्यास देवी निवासी गांव छनूई डाकघर बगढार तहसील डलहौजी जिला चम्बा की मौत हो गई है। जबकि ठाकुर पुत्र काका राम निवासी गांव छनूई को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। ठाकुर को नागरिक अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 29 जून की रात यह दोनों अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वे उलेड़ गांव के समीप पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की भनक किसी को नहीं लगी। परिजनों ने दोनों की अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच आज सुबह उलेड़ गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ठाकुर को नाले में घायल अवस्था में पाया। जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति मृत हालत में मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ठाकुर को सड़क तक पहुंचाने के उपरांत तुरंत नागरिक अस्पताल डलहौजी भिजवाया और मृतक करण सिंह के शव को भी कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं