चम्बा का आंगन कहलाए जाने वाले ऐतिहासिक चौगान के साथ छेड़खानी कतई बर्दाश्त नहीं होगी : मान सिंह - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा का आंगन कहलाए जाने वाले ऐतिहासिक चौगान के साथ छेड़खानी कतई बर्दाश्त नहीं होगी : मान सिंह

 चम्बा का आंगन कहलाए जाने वाले ऐतिहासिक चौगान के साथ छेड़खानी कतई बर्दाश्त नहीं होगी : मान सिंह 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

  ऐतिहासिक चौगान चम्बा , किसी परिचय का मोहताज नही है, इस चम्बा के चौगान की पहचान विश्व तक है, तभी तो इसे चम्बा का दिल, चम्बा का आंगन कहलाया जाता है। इस ऐतिहासिक चौगान की देख रेख , रखरखाव चम्बा प्रशासन द्वारा करवाया जाता है। हर साल ये चम्बा का चौगान मिंजर मेले के दौरान करोड़ों रूपये की आमदन अर्जित करता है, बाबजूद इसके इसका सही तरीके से रखरखाव नहीं रखा जाता। आज कुछ वरिष्ठ नागरिक चौगान की तरफ घूम रहे थे लेकिन, अभी हाल ही में जो गेट बना है, इसी के आगे चौगान की तरफ टाइलें डाली जा रही थी, इन वरिष्ठ नागरिकों के पूछने पर बताया कि ये उपायुक्त के आदेश हैं। इसी को देख नागरिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर फूटा उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें स्वयंसेवी मान सिंह ठाकुर, दलीप सहगल, यादव, नदन चौमा, कमल भारद्वाज उत्तम सिंह वर्मा, धर्मवीर शर्मा, गुलेरिया आदि ने भाग लिया। प्रेसवार्ता के दौरान मान सिंह ठाकुर व नदन चौना ने अपने सम्बोधन में अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पहले ही चौगान की हालत बहुत दयनीय है, और बची कसर सर्किट हाउस के सामने गेट के आगे टाइल्स डाल कर पूरी की जा रही है और हैरिटेज चौगान को खराब किया जा रहा है, इसी बीच सदर विधायक नीरज नैय्यर को जब इस बात का पता चला तो ये कार्य बंद करवा दिया गया, वहीं मान सिंह ठाकुर ने कहा कि चौगान हमारे चम्बा का दिल है, आंगन है इसके साथ छेड़खानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी गलती न हो।

कोई टिप्पणी नहीं