कांगड़ा जिला में साल 2023 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा जिला में साल 2023 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित


 कांगड़ा जिला में साल 2023 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशानिर्देशों के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए कांगड़ा जि़ले के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए 2 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है ।

जारी आदेश के अनुसार लोहड़ी पर्व पर 13 जनवरी को देहरा उपमंडल छोड़ कर जिले के अन्य सभी 14 उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं उपमंडल देहरा में लोहड़ी की बजाय महावीर जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल को स्थानीय अवकाश रहेगा।

इसके अलावा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर, शाहपुर और नगरोटा बगवां में 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

वहीं, उपमंडल बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहपुर और धीरा में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा।

उन्होंने बताया कि उपमंडल इंदौरा में 14 नवम्बर को भैया दूज का स्थानीय अवकाश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं