113 वर्षीय यशोदा ने बनूरी में किया मतदान
113 वर्षीय यशोदा ने बनूरी में किया मतदान
पालमपुर, - एसडीएम पालमपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नेत्रा मेती ने बताया कि 19- पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष अधिक आयु के 9 मतदाता हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत दिव्यांगजनों और 85 वर्ष आयु से ऊपर के मतदाताओं को घर से बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र 56-बनूरी-1 के मतेहड़ गांव की सर्वाधिक 113 वर्षीय आयु की महिला बुजुर्ग यशोदा ने घर द्वार मतदान करवाया गया है।
इसके अतिरिक्त 7 शतायु मतदाताओं ने भी मतदान किया। इसमें मतदान केंद्र आईमा-2 की केसरी देवी, जिया मतदान केंद्र की नखरो देवी, सुकेडी मतदान केंद्र की भुकारी देवी, गोरठ की रतनी देवी, बंड विहार की सैना देवी, होलसु की प्रकाशो देवी और मतदान केंद्र ननाहर की साहनी देवी शामिल हैं।
पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में 519 दिव्यांग तथा 85 वर्ष की आयु वाले मतदाता हैं। इसमें 100 वर्ष की आयु से अधिक 9 मतदाता एवं 85 वर्ष से 406 तथा 104 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं