शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 134 करोड़ की ग्रांट जारी की केन्द्र ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 134 करोड़ की ग्रांट जारी की केन्द्र ने

शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 134 करोड़ की ग्रांट जारी की केन्द्र ने 


( शिमला गायत्री गर्ग ) 

केंद्र ने अब यह बजट जारी कर दिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस बजट को जारी करने की मांग उठाई थी ताकि विभाग रूटीन के कार्यों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से चलाया जा सके। बजट आने के बाद अब एसएसए अपने रूटीन खर्चों की अदायगी कर सकेगा। इस ग्रांट को वेतन, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूलों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय में अवर सचिव रेणु निगम की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने एसएसए को 24 करोड़, 47 लाख 79 हजार रुपए जनरल कंपोनेंट के तहत जारी किया है। इसी तरह 9 करोड़ 53 लाख 11 हजार एससी कंपोनेंट के तहत जारी किया है। वहीं 2 करोड़ 80 लाख 49 और 86 करोड़, 85 लाख 28 हजार जनरल कंपोनेंट के तहत जारी किया गया है। इसी तरह एससी व एसटी कंपोनेंट के तहत 35 करोड़, 5 लाख 9 हजार व 7 करोड़ 47 लाख 67 हजार रुपए का बजट जारी हुआ है। केंद्र से ग्रांट आने के बाद हिमाचल सरकार भी अपना हिस्सा जारी करेगी ताकि सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से चलाया जा सके।

सामान्य, एससी, एसटी कंपोनेंट के तहत यह ग्रांट जारी की गई है। इस ग्रांट को वोकेशनल शिक्षकों के वेतन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, स्कूल किताबें, इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट, खेल ग्रांट के अलावा अन्य मदों पर खर्च किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं