16 अगस्त को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

16 अगस्त को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

 16 अगस्त को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद 



धर्मशाला : सहायक अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल धर्मशाला-।। ने सूचित किया है कि 11 केवी दाड़ी फीडर के तहत ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिये 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान शिल्ला चौक, भतेहड़, पासू, मनेड़, कनेड़, लोअर सुक्कड़ एवं दाड़ी बाई पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

कांगड़ा  में   16 अगस्त को होंगे एसबीआई लाइफ  इंश्योरेंस  के 60 पदों के लिये साक्षात्कार
धर्मशाला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कांगड़ा के द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर और लाइफ मित्रा के कुल 60 पदों को भरा जाना प्रस्तावित है। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है व आयु सीमा 30 वर्ष से 45 वर्ष तक रखी गई है। इन पदों हेतु भूतपूर्व सैनिक व निजी स्कूल अध्यापक जिनके पास पांच से दस साल तक का कार्य अनुभव होगा को प्राथमिकता दी जाएगी। कम्पनी द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के पदों हेतु 25 रुपये से 50 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा व लाइफ मित्रा के पदों का वेतन कमीशन आधारित होगा । सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9805425746 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले  https://eemis.hp.nic.in  पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिख रही एसबीआई लाइफ  इंश्योरेंस   की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

जवाहर नवोदय में प्रवेश के लिए 16 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
धर्मशाला : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुये नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट पर 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट के होम पेज पर जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2025 पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कराना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं