सुक्खू सरकार ने 27 तहसीलदारों का किया तबादला
शिमला : रिषभ शर्मा को शिमला ग्रामीण से पांवटा साहिब, सुनील चौहान तहसील थुरल से हिमुडा, शिमला (एक्स-काडर पद), प्रिकशित कुमार तहसील टिक्कर से तहसील रामपुर, हीरा लाल घेजटा को तहसीलदार वसूली शिमला से तहसील शिमला शहरी, विक्रम जीत सिंह को मूरंग तहसील से तहसील थुरल, सुमेध शर्मा को तहसील ददाहू से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग शिमला, जय सिंह को तहसील कुपवी से तहसील ददाहू, कुलताज को घनेरी ऊना से नगरोटा सूरियां और शिखा राणा को नगरोटा सूरयां से घनारी तब्दील किया गया है।
प्रदेश सरकार ने 27 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। नीलम कुमारी को चंबा से मंदिर अधिकारी बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा, नीलाक्ष शर्मा ननखड़ी से तहसीलदार वसूली सिरमौर, अपूर्व शर्मा शिमला शहरी से कांगड़ा, बाल कृष्ण भोरंज से बिलासपुर, डॉ. आशीष शर्मा बिलासपुर से भोरंज, रजत सेठी तहसीलदार रिकवरी मंडी से तहसील थुनाग व संजीव गुप्ता को पांवटा साहिब से शिमला ग्रामीण भेजा है।
अजय कुमार को होली (चंबा) से जवाली, विनोद कुमार को जवाली से होली, नितेश ठाकुर को बालीचौकी से भुंतर, प्रवीण कुमार को सुजानपुर से तहसील धर्मशाला, गिरी राज को धर्मशाला से स्टांप सेल सचिवालय शिमला, अभिषेक चौहान को स्टांप सेल सचिवालय शिमला से तहसील कार्यालय कुपवी, राजीव रांटा को सलूणी से एससी/एसटी निगम सोलन, मनोहर लाल को तहसील ज्वालामुखी से मंदिर अधिकारी ज्वालामुखी, राहुल कुमार को खुंडियां से ज्वालामुखी, कैलाश कौंडल करसोग से बंदोबस्त अर्की और वरुण गुलाटी को मुलथान से करसोग तब्दील किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं