राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 घायल,1की हालत गंभीर
राजस्थान : कार में सवार 4 लोग आज सुबह गुढ़ागौड़जी से सिरोही जा रहे थे। इसी दौरान कुचामन में कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई।राजस्थान में डीडवाना जिले के कुचामन सिटी से गुजरने वाले किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पूरी कार क्षतिग्रस्त होकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई| गनीमत रही कि इतना भीषण हादसा होने के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार में बैठे 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 1 की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है।
कुचामन पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि कार में सवार 4 लोग आज सुबह गुढ़ागौड़जी से सिरोही जा रहे थे। इसी दौरान कुचामन में कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दशरथ सिंह, राजेंद्र, अनिल व अंकित शर्मा घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। इनमें से एक गंभीर घायल दशरथ सिंह को जयपुर रेफर किया गया। जबकि अन्य का कुचामन अस्पताल में उपचार जारी है| सभी घायल गुढ़ागौड़जी के निवासी है।
मेगा हाइवे से शहर में आने वाले मुख्य मार्ग को लंबे समय से ठेकेदार ने बंद कर रखा है। ठेकेदार की लापरवाही ऐसी है कि ना तो हाइवे से उपमार्ग पर कोई साइन बोर्ड लगाए है और ना ही नियमानुसार कोई कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार की इसी लापरवाही से यहां पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन और बॉडी कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गई। कार के पुर्जे सड़क के चारों ओर बिखर गए। इतनी भयानक टक्कर होने पर भी गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। इस सड़क दुर्घटना के पीछे बड़ा कारण रिडकोर की लापरवाही भी है। जहां यह कार एक्सीडेंट हुआ, वहां एक तरफ पानी भरा रहता है और बीच में डिवाइडर पर कोई रिफलेक्टर भी नहीं है। यहीं पर इन दिनों गेट का काम भी चल रहा है, जिससे शहर में आने वाले वाहन उपमार्ग का उपयोग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं