कार हुई दुघर्टनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, 2 घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार हुई दुघर्टनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, 2 घायल

इटावा : बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।



बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं