महाविद्यालय शिवनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में बजट पर चर्चा विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ
आज 21 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'बजट पर चर्चा' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक योगेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने बजट पर सारगर्भित बीज वक्तव्य देते हुए विद्यार्थियों को बजट की उपयोगिता बताई और विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उसके बाद प्रमुख वक्ता डॉ नितिका शर्मा ने छात्र-छात्राओं से बजट पर विस्तृत और महत्वपूर्ण चर्चा की। अंत में प्रो. राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता सिंह, डॉ. शमशेर सिंह , प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. नीतिका शर्मा, डॉ. उज्ज्वल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक योगेश पांडेय तथा दीक्षा, मुस्कान, अभय, विनीत, विशाल, कृषिका, दीपिका, वंश आदि स्वयं सेवी व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं