क्यूरियोसिटी कार्यक्रम से छात्रावास में पढ़ने वाली बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ रही है
समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला में चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में क्यूरियोसिटी कार्यक्रम गत जुलाई माह से चल रहा है ।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : इस कार्यक्रम से छात्रावास में पढ़ने वाली बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । यह कार्यक्रम सप्ताह में दो बार आईआईटी गांधीनगर की टीम के सहयोग से चलता है। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा के प्रयासों से यह कार्यक्रम जिला में छात्रावासों की बालिकाओं के लिए विज्ञान, गणित आदि विषयों को रुचिकर ढंग समझने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लिक के माध्यम से बालिकाएं इस कार्यक्रम में जुड़ती हैं तथा उसे देखकर साथ-साथ में प्रेक्टिकल करते हुए सारी प्रक्रिया को सिखती हैं। अभी तक इस क्यूरोसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत फ्लेक्सागंस, पिक्सल आर्ट, खेल कूद में विज्ञान, संख्या प्रणाली, हवा के दबाव, तापमान तथा आयतन में परिवर्तन स्थानीय संख्या प्रणाली, फोटोसिंथेसिस, पालीओमनी का प्रयोग करके पहेलियां को हल करना बालिकाएं सीख चुकी हैं ।
जिला समन्वयक डॉक्टर कविता बिजलवान ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला चंबा में 11 छात्रावास चल रहे हैं। सायं 5:30 से 6:30 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सत्र में सभी बच्चे रुचि पूर्ण ढंग से अपने सत्र में विषय को सीखते हैं तथा साथ-साथ में वहीं पर उसका प्रेक्टिकल भी करके देखते हैं । उन्हें किस दिन कौन सा टोपिक पढ़ाया जाएगा उसके बारे में पहले से ही विशेष सामग्री दे दी जाती है ताकि बच्चे उस विषय के बारे में कुछ जानकारी एकत्रित कर ले । यह छात्रावासों के लिए चलाए जा रहा एक विशेष प्रकार का, गुणवत्ता पूरक कार्यक्रम है जिसका प्रभाव आने वाले समय में छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों में देखा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं