रैहन में बंद की जा रही पानी की निकासी पर अब विभागीय जेई को भी प्रशासन की कार्रवाही का इंतजार
रैहन में बंद की जा रही पानी की निकासी पर अब विभागीय जेई को भी प्रशासन की कार्रवाही का इंतजार
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा रैहन में स्थानीय एक व्यक्ति द्बारा लोकनिर्माण विभाग द्बारा करीब 60-70 वर्ष पूर्व बनाई की गई पानी की निकासी को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है । जिस पर लोगों की शिकायत पर विभागीय जेई संजय रत्न ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति को कार्य रोकने के बारे में कहा गया । लेकिन फिर भी वह व्यक्ति कार्य नहीं रोक रहा है । इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए जेई संजय रत्न ने बताया उक्त बार -बार पैदा हो रही समस्या के बारे में एसडीएम फतेहपुर व विभागीय अधिकारियों को भी बताया जा चुका है ।
साथ ही कहा मौजूदा समय पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी अब देखते है प्रशासन व पुलिस क्या कार्रवाही करती है ।
कोई टिप्पणी नहीं