रक्षाबंधन के पर्व पर बबीता गुलेरिया ने पुलिस कर्मियों, टैक्सी चालकों व मजदूर भाइयों को बांधी राखी - Smachar

Header Ads

Breaking News

रक्षाबंधन के पर्व पर बबीता गुलेरिया ने पुलिस कर्मियों, टैक्सी चालकों व मजदूर भाइयों को बांधी राखी

रक्षाबंधन के पर्व पर बबीता गुलेरिया ने पुलिस कर्मियों, टैक्सी चालकों व मजदूर भाइयों को बांधी राखी


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

रक्षाबंधन के पर्व पर स्थानीय भाजपा नेता संजय गुलेरिया की धर्मपत्नी समाज सेवक बबीता गुलरिया की अध्यक्षता में पंचायत प्रधान खबलल की रिंपल बीडीसी सदस्य बनमाला अंजू गुलरिया सुषमा देवी ज्योति इत्यादि महिलाओं ने आज नगरोटा सूरिया में सभी पुलिस चौकी कार्यालय में पहुंचकर सभी पुलिस कर्मचारी भाइयों सभी टैक्सी चालकों तथा मजदूर भाइयों को इस रक्षा बंधन के पर्व पर उनके हाथो की कलाइयों में राखियां वादी और उन्हें चॉकलेट तथा मिठाइयां भी दी गई सभी भाइयों ने बहुत ही खुशी से अपने कलाइयों पर यह राखियां बनवाई और सभी बहनों की लंबी उम्र की कामना की उधर सभी भाइयों ने अपनी कलाइयों पर राखी बांधकर बहुत ही खुश हुए उधर इस राखी के पर्व पर ऐसे कार्य किए जाने पर सभी समाज के लोगों ने इन महिला संगठनों समाज सेवक बबीता गुलेरिया को बधाई दी है बबीता गुलेरिया हमेशा समाज सेवा के साथ-साथ भगवान सत्य साई जी की बहुत बड़ी भक्त हैं और हमेशा समाज सेवा में आगे रहती हैं

कोई टिप्पणी नहीं