राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की कॉमर्स सोसाइटी के तत्वाधान द्वारा व्याख्यान का आयोजन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की कॉमर्स सोसाइटी के तत्वाधान द्वारा व्याख्यान का आयोजन हुआ

 20 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की कॉमर्स  सोसाइटी के तत्वाधान द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 



जिसका विषय बैंकिंग  के  क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी और इससे  बचने  के उपाय संबंधित रहा। विषय पर प्रियंक  शर्मा, ऋषभ खरबाल  मार्किटिंग ऑफिसर पंजाब नेशनल बैंक सर्कल धर्मशाला व पवन   सिंह देवल ब्रांच मैनेजर शिवनगर ने अपने महत्वपूर्ण  विचार रखे। जिसका लाभ महाविद्यालय के सभी बच्चों ने लिया ||महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉक्टर संगीता सिंह के साथ अन्य प्राध्यापकों में डा. शमशेर सिंह राणा, प्रो. राजेश कुमार, सिखा धरवाल, नीतिका शर्मा, उज्ज्वल सिंह, योगेश पांडेय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं