केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई बादल फटने की घटना में मलवे से तीन शव और बरामद हुए,तलाशी अभिमान जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई बादल फटने की घटना में मलवे से तीन शव और बरामद हुए,तलाशी अभिमान जारी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई बादल फटने की घटना में मलवे से तीन शव और बरामद हुए,तलाशी अभिमान जारी


रुद्रप्रयाग जिला आपदा केंद्र के अनुसार ये शव दोपहर बाद तलाशी अभियान के दौरान लिंचोली से बरामद हुए। 31 जुलाई की रात केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। लिंचोली पड़ाव में भी भूस्खलन होने से उसके मलबे में लोग दब गए थे। लिंचोली में दो लोगों के शव पहले बरामद हुए थे। शवों के पास मिले आधार और एटीएम कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान सुमित शुक्ला, कृष्ण पटेल और लाल बहादुर पटेल के रूप में की गई है।  

गुरूवार को तीन और शव मिले। आज जिन लोगों के शव मिले उनमें सुमित शुक्ला (21) गाजियाबाद का निवासी था जबकि दो अन्य के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कहां के रहने वाले थे।

कोई टिप्पणी नहीं