फतेहपुर उपमंडल की खेहर पँचायत की दो महिलाएं आपस में हुई गुथमगुथा , - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर उपमंडल की खेहर पँचायत की दो महिलाएं आपस में हुई गुथमगुथा ,

 फतेहपुर उपमंडल की खेहर पँचायत की दो महिलाएं आपस में हुई गुथमगुथा ,

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा बायरल


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

क्षेत्र की पँचायत खेहर की दो महिलाएं आपस में गुथमगुथा हो गई ।

जिनकी किसी तीसरे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बायरल कर दी ।

सोशल मीडिया पर वीडियो बायरल होने उपरांत जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ रास्ते को लेकर चल रहे विबाद कारण दोनों महिलाओं की बहसबाजी लड़ाई -झगड़े तक पहुंची ।

इस दौरान एक महिला ने अपने से उम्र में बड़ी दूसरी महिला को थप्पड़ भी जड़ दिया ।

तो वहीं थप्पड़ खाने बाली महिला पुलिस को बुलाने के लिए कहती हुई भी सुनाई दी ।

हो कुछ भी लेकिन दोनों महिलाओं की लड़ाई क्षेत्र में चर्चा का बिषय बनी हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं