आरएसएस प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान - Smachar

Header Ads

Breaking News

आरएसएस प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान

आरएसएस प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान 




महाराष्ट्र,नागपुर : आरएसएस प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रहे हिंसा को लेकर बयान दिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरएसएस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने, इस मौके पर उन्होंने देश को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए,मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में बहुत उत्पात हो रहे हैं। वहां रहने वाले हिंदू बंधुओं को बिना कारण के ही उसकी गर्मी झेलनी पड़ रही है। भारत का दायित्व है स्व की रक्षा करना। भारतवर्ष की परंपरा ये भी रही है भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है। आपने देखा होगा कि हमने किसी पर हमला नहीं किया। जब-जब जो सकंट में था हमने उसकी मदद की है। ऐसा है हमारा देश। भागवत ने कहा कि हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं। देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज, ये दोनों बाते जब बनी तब जाकर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमें बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता दिलाने वाली पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।

कोई टिप्पणी नहीं