वीर सपूतों से प्रेरणा लें युवा : एसडीएम - Smachar

Header Ads

Breaking News

वीर सपूतों से प्रेरणा लें युवा : एसडीएम

 वीर सपूतों से प्रेरणा लें युवा : एसडीएम 





( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर : उपमंडल स्तरीय  78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गांधी मैदान पालमपुर में किया गया। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले वीर सपूतों के योगदान तथा बलिदान को याद किया और लोगों को इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इससे पहले एसडीएम ने महापौर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार, पार्षदों,  आयुक्त नगर निगम  आशीष शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा और विशेष रूप में उपस्थित शहीद  कैप्टन सौरव कालिया के परिजनों पिता डॉ. एन के कालिया, भाई वैभव कालिया के साथ  स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर  श्रदासुमन अर्पित किये।

कोई टिप्पणी नहीं