पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा

नई दिल्ली : देश आज 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।पीएम मोदी आज देश को संबोधित भी करेंगे,जिसकी थीम 'विकसित भारत @2047' रखी गई है।



पीएम मोदी को आज स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है।

कोई टिप्पणी नहीं