गला दबाता रहा भाई, बहन ने तड़पकर दम तोड़ा, बचाने नहीं आया कोई - Smachar

Header Ads

Breaking News

गला दबाता रहा भाई, बहन ने तड़पकर दम तोड़ा, बचाने नहीं आया कोई

मेरठ : बुधवार को नंगलाशेखू गांव में बीच सड़क पर आरोपी बड़े भाई हसीन ने अपनी 17 साल की बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और कुछ वहां से मुंह छिपाकर निकल गए। किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।



लोगों की भीड़ सड़क पर आ गयी । महिलाएं-बच्चे घरों से बाहर आ गयी । इसी बीच पीछे से आए हसीन ने बहन को पकड़ लिया। बीच सड़क पिटाई की और गला दबा दिया। बहन की हत्या करने के बाद हसीन यह कहते हुए घर की तरफ चला गया कि सारे परिवार की इज्जत खराब कर रही थी। गांव के लोग दबी जुबान से बस इतना ही कह रहे थे किशोरी ने पूरे गांव में परिवार की बदनामी कर रखी थी। मजबूर होकर भाई ने मार दिया।

पुलिस के आने तक 20 मिनट तक शव बीच सड़क पर पड़ा रहा। सरेआम हुई इस हैवानियत का लाइव वीडियो देखकर पुलिस भी हैरान है। वीडियो में आसपास लोगों की भीड़ नजर आ रही है, हत्यारोपी सड़क पर बहन का बेरहमी से गला घोट रहा है। किशोरी छटपटाते हुए नजर आ रही है।

पुलिस हिरासत में हसीन ने बताया कि बहन का दलित बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग था। दो बार युवक के साथ वह जा चुकी थी। इस बात से गांव में पूरे परिवार की बदनामी हो रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बुधवार सुबह जब किशोरी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही तो बड़े भाई हसीन ने पीटना शुरू कर दिया। किशोरी का हाथ ड्रेसिंग टेबल पर शीशे में लगने से उसके हाथ से खून बहने लगा। वो चिल्लाते हुए बाहर भागी। किशोरी सड़क पर बचाओ-बचाओ का शोर मचा रही थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण दम घुटना आया है। पुलिस की मौजूदगी में देर शाम शव का दफीना कर दिया गया।

घटनास्थल के आसपास चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसमें से तीन ग्राम पंचायत के हैं। एक गेट के बाहर लगा था। पुलिस ने सभी कैमरों के डीवीआर कब्जे में ले लिए। सीसीटीवी में भाई की दरिंदगी की इंतहा नजर आ रही है।

दस साल पहले परिवार में हुई थी युवती की संदिग्ध हालात में मौत गांव में चर्चा रही कि दस साल पहले परिवार में एक युवती भी संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। गांव वालों का कहना था कि चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या हुई, लेकिन परिवार में ही पूरा मामला दब गया।

घटनास्थल से 100 कदम दूर की दूरी पर ही किशोरी का घर था। पुलिस घर पहुंची तो हत्यारोपी हसीन वहां बैठा हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं