राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन हुआ

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 14 अगस्त 2024 को 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। 






इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे'  पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए तिरंगे के इतिहास से भी सभी को अवगत कराया और हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को बताया। उसके बाद विद्यार्थियों में तिरंगा वितरण करने के साथ देशभक्ति गीत गाया गया और 'हर घर तिरंगा' रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य महोदया डॉ संगीता सिंह, डॉ शमशेर राणा, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ उज्ज्वल सिंह, डॉ नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. योगेश पाण्डेय ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं