जय राम सरकार की सबसे लोकप्रिय हिम केयर कार्ड योजना को निजी अस्पतालों में बन्द करना सरासर गलत : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक - Smachar

Header Ads

Breaking News

जय राम सरकार की सबसे लोकप्रिय हिम केयर कार्ड योजना को निजी अस्पतालों में बन्द करना सरासर गलत : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

जय राम सरकार की सबसे लोकप्रिय हिम केयर कार्ड योजना को निजी अस्पतालों में बन्द करना सरासर गलत : प्रवीन कुमार  पूर्व विधायक 



 

( पालमपुर : केवल कृष्ण )

माननीय मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने हिम केयर कार्ड को लेकर जो रोगियों के ऊपर इस योजना के अन्तर्गत खर्चा हुआ है उसका निजी व सरकारी अस्पतालों का तुलनात्मक आंकड़ा मीडिया के समक्ष रखा ओर इस योजना के लागू करने के तोर तरीकों पर भी निवर्तमान सरकार के ऊपर टिप्पणी की । इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि हिम केयर कार्ड योजना जय राम सरकार की अनेकों योजनाओं में से सबसे लोकप्रिय योजना रही है। इस योजना ने अनगिनत मरीजों की जान बचाई है। इसमें अगर सरकार को लगता है कि निजी अस्पतालों ने रोगियों के हिम केयर कार्ड से छेड़छाड़ करके कहीं धांधली या गड़बड़ी की है तो उन निजी अस्पतालों को चिन्हित करके इस योजना से बाहर किया जाए । यही नहीं जहाँ सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गये सैंकड़ों दफ्तरों एवं संस्थानों पर ताला जड़ दिया तो ऐसे  निजी अस्पतालों के ऊपर भी ताला जड़ने  के प्रयास किये जायें । पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री  से आग्रह किया है कि भले ही हिम केयर कार्य का प्रीमियर बड़ा दिया जाए या इसकी बीमा अवधि तीन वर्ष की जगह एक वर्ष कर दी जाए लेकिन जनहित एवं प्रभावित रोगियों के हित में इस योजना से निजी अस्पतालों को बाहर न रखा जाए । पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा यह भी सर्वविदित है अगर एक सरकारी होस्पीटल में किसी जन साधारण रोगी ने अपना एल्ट्रासाऊंड या सी टी स्कैन करवाना हो तो महीनों बाद डेट दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं