बांग्लादेश में हिंदू एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अपराधों पर रोक लगाने की मांग को लेकर चम्बा जिला के हिंदू समाज ने उपायुक्त चम्बा को ज्ञापन सौंपा है।
बांग्लादेश में हिंदू एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अपराधों पर रोक लगाने की मांग को लेकर चम्बा जिला के हिंदू समाज ने उपायुक्त चम्बा को ज्ञापन सौंपा है।
य़ह ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को भेजा गया है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के प्रति जघन्य अपराध व हिंसा जारी है। उनके घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचाकर दिन दहाड़े लूटा जा रहा है। हिंदू एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की जघन्य हत्याएं की जा रही हैं और मां व बहनों की अस्मत लूटी जा रही है। लेकिन वहां की सरकार इन अपराधों को रोकने की बजाय अपराधियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार समिति में विरोध दर्ज करवाकर तुरंत उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही हिन्दुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इस मौके पर राकेश शर्मा, डॉ. केशव वर्मा, एलआर ठाकुर सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं