मणिमहेश यात्रा के लिए जनजातीय क्षेत्र भरमौर से गुरुवार को हैलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू
मणिमहेश यात्रा के लिए जनजातीय क्षेत्र भरमौर से गुरुवार को हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। हैलीकॉप्टर सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : इस वर्ष भरमौर से गौरीकुंड के लिए एकतरफ़ा किराया 3,875 रुपए तय किया गया है। दोनों कंपनियों द्वारा हैलीपैड के समीप बुकिंग काउंटर भी स्थापित कर दिए गए हैं। हवाई सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। रोजाना 25 प्रतिशत टिकटें मौके पर दी जाएंगी जबकि 75 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को प्राथमिकता दे जाएगी। आपको बता दें कि हर वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाती हैं। एकदम धुंध छा जाने से आमतौर पर उड़ानें सुबह-सुबह ही हो पाती हैं। अगर मौसम साफ रहता है तो दिनभर उड़ानें चलती हैं। उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि मणिमहेश के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।e पंजीकरण प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। उन्होंने देशभर के लोगों को इस यात्रा पर आने का चम्बा प्रशासन की ओर से निमंत्रण भी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं