रोहित -कोहली को बोल डालेंगे कांगड़ा के अर्पित
रोहित-कोहली को बोल डालेंगे कांगड़ा के अर्पित
भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए नेट बॉलिंग के लिए हुआ चयन
आईपीएल में भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से हुआ था चयन
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के रहने वाले 27 वर्षीय अर्पित गुलेरिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को गेंद डालेंगे। अर्पित का चयन 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट क्रिकेट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर के रूप में हुआ है। इसके लिए वह 12 सितंबर से यानी आज से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास करेंगे। अपनी सिलेक्शन को लेकर अर्पित ने अपने कोच, परिजनों, मित्रों एवं अन्य सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले जिला कांगड़ा के कुठमां के रहने वाले अर्पित गुलेरिया का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपरजाइंट्स में चयन हुआ था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अर्पित गुलेरिया ने बतौर तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी में अभी तक हिमाचल प्रदेश की तरफ से 19 मैचों में खेलते हुए 53 विकेट्स लिए हैं। तेज गेंदबाज अर्पित 140 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद डालते रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए हिमाचल की टीम से अर्पित गुलेरिया और वैभव अरोड़ा का चयन हुआ है। एचपीसीए सहित यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
वही अर्पित गुलेरिया ने कहा कि क्रिकेट खेलने का जुनून उन्हें बचपन से ही था और जब कोच से मिले तो कोच ने पहचान की क्रिकेट का हुनर है फिर उन्होंने अभ्यास करवाया और धीरे-धीरे क्रिकेट के मुकाम की सीढ़ियां चढ़ते चले गए आज यहां तक पहुंचे हैं यह गर्व की बात है इस यात्रा के दौरान बहुत से लोगों का साथ मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं