मनेई में चोरी हुई पाइपों को पुलिस ने पंजाब से किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनेई में चोरी हुई पाइपों को पुलिस ने पंजाब से किया बरामद

मनेई में चोरी हुई पाइपों को पुलिस ने पंजाब से किया बरामद 

दो आरोपी गिरफ्तार तीसरा फरार 




( शाहपुर : जनक पटियाल )

पुलिस थाना शाहपुर के तहत  मनेई के समीप  गत 23 अगस्त को इन्फोरटेक्नो कंपनी की पेयजल स्कीम 100 पाइप  चोरी हो गई थी। जिस पर आईटी इंजीनियर राजकुमार द्वारा पुलिस थाना शाहपुर में  मनेई में  कंपनी की  किसी सिंचाई योजना के लिए रखी  गई 7.50 लाख रूपए की 100 पाइप चोरी होने की शिकायत  दर्ज करवाई गई थी , जैसे ही मामला दर्ज हुआ । पुलिस थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने पुलिस टीम का गठन किया, तथा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए। बुधवार रात को  पुलिस टीम ने चोरी की गई 100 पाइपो में से  61  पाइप को पंजाब  के सरहंद से बरामद कर ली है।  थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के निर्देशानुसार इसके लिए दूसरे राज्य में आरोपियों को पकड़ने और चोरी हुई पाइप को बरामद करने के लिए एक टीम का गठन  किया गया था। जिसमें  एएसआई  दिनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  5.50 लाख रुपए  की 61 पाइप को पंजाब के सरहंद  फतेहगढ़ से  बुधवार 23 अक्टूबर  रात को बरामद कर लिया है | उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो आरोपी सुदाम हुसैन तथा मुहमद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी  पकड़ से अभी  बाहर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ,तीनो आरोपी जम्मू कश्मीर जिला कठुआ गांव वाणी के हैं । उन्होंने कहा की बाकी पाइप को भी शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं