31 दिसंबर 2024 से पहले करवा लें विद्युत मीटर की ई- केवाईसी - Smachar

Header Ads

Breaking News

31 दिसंबर 2024 से पहले करवा लें विद्युत मीटर की ई- केवाईसी

31 दिसंबर 2024 से पहले करवा लें विद्युत मीटर की ई- केवाईसी



कुल्लू : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मण्डल न०1 कुल्लू ने बताया की हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के विधुत उप- मण्डल न० 1 कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की हि० प्र० रा० बि० प० लि० द्वारा घर घर जाकर विद्युत मीटर की ई- केवाईसी करने का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत एसे उपभोक्ता है जिन्होने अपने मीटर की केवाईसी नहीं करवाई है। जिन उपभोक्ताओ ने अपने मीटर की केवाईसी अभी भी नहीं करवाई है उनसे आग्रह है कि वे सरकार द्वारा विजली बिल में दी जाने वाली सब्सिडी जारी रखने के लिए अपने विधुत कनैक्शन की केवाईसी विधुत उप - मण्डल न० 1 कुल्लू के कार्यालय में अपने बिजली बिल की प्रति के साथ आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड लाकर 31 दिसंबर 2024 से पहले करवा लें अन्यथा ऐसे उपभोक्ता सरकार द्वारा विजली बिल में दी जाने वाली सब्सिडी के लिए पात्र नहीं होंगे |

कोई टिप्पणी नहीं