ज्वाली, शातिर की बातों में फंस कर खाते से 75 हजार रुपए गवाएं
ज्वाली, शातिर की बातों में फंस कर खाते से 75 हजार रुपए गवाएं
शातिर की बातों में फंस कर गूगल पे नंबर ले लिया और उसे पेमेंट रिक्वेस्ट भेज दी। जब अश्विनी ने गूगल पे पर ओके किया तो उसके खाते से 75 हजार रुपए डेबिट हो गए।
आपको बता दें कि यह मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अन्तर्गत ज्वाली का है यहाँ पर शातिरों ने पीड़ित अश्विनी कुमार से 75 हजार रुपए ऐंड लिए
हुआ यूं कि शनिवार को दोपहर 1:10 बजे अश्विनी कुमार को मोबाइल पर कॉल आई कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा है। शातिर ने कहा कि उसने किसी को पैसे भेजने हैं, लेकिन उसको गूगल पे नहीं हो पा रहा है। शातिर ने कहा कि वह उनके नंबर पर पैसे भेजेगा और फिर इन पैसों को मुन्ना नाम के व्यक्ति के गूगल पे नंबर पर भेजने को कहा। शातिर की बातों में फंस कर गूगल पे नंबर ले लिया और उसे पेमेंट रिक्वेस्ट भेज दी। जब अश्विनी ने गूगल पे पर ओके किया तो उसके खाते से 75 हजार रुपये डेबिट हो गए। जब अश्वनी ने उस ठग को फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया। अश्विनी ने बताया कि इस मामले को लेकर 1100 नंबर हेल्पलाइन पर शिकायत डाल कर साइबर ठग से पैसे वापस दिलवाने की मांग की गई है। वहीं, अश्विनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं