छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित 'वीर बाल दिवस' धार्मिक समागम का आयोजन होगा : परमजीत सिंह गिल
छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित 'वीर बाल दिवस' धार्मिक समागम का आयोजन होगा : परमजीत सिंह गिल
पंजाब (बटाला) अविनाश शर्मा, संजीव नैयर: हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा हलका गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने कहा कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस धार्मिक समारोह 26 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस को समर्पित इस धार्मिक आयोजन के दौरान 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ शुरू होंगे, जिसके बाद हजूरी रागी और महान कीर्तनिया भाई बलिहार सिंह जी द्वारा गुरबाणी का कीर्तन किया जाएगा। उसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह धार्मिक आयोजन वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब इकाई के सहयोग से सूरज फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग वर्क्स इंडस्ट्री इस्टेट में किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और इस मौके पर पहुंचने वाले वक्ता भी छोटे साहिबज़ादे की अलौकिक शहादत पर उनके अनमोल विचार रखेंगे
कोई टिप्पणी नहीं