भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की हुई मौत
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। जिसका उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना रविवार की सुबह पांच से 5:30 बजे के बीच की है।
हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, उसके ट्रक को पीछे किया तो कार और भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग कार में ही बुरी तरह से दब गए।, इससे सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। कार चालक रायपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उदयपुर अदानी गेस्ट हाउस के पास आमने-सामने दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
कार में सवार पांचों लोग चंगोराभाठा रायपुर के रहने वाले हैं। वह घर से जगदलपुर जाने की बात कहकर निकले थे, उनका प्लान अचानक सरगुजा जिला के मैनपाट में जाने का हो गया। इसी दौरान उदयपुर अदानी गेस्ट हाउस के पास हादसा हो गया। कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को अपनी टीम के साथ कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।
इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार संजीव, राहुल,दुष्यंत, स्वप्निल की मौत हो गई है। इन सभी युवकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी। वहीं डिगेश साहू गंभीर रूप से घायल है।
कोई टिप्पणी नहीं