नकुड़ में मंदिर मे फिर चोरी, धर्मप्रेमियों में रोष, पुलिस जाँच मे जुटी
नकुड़ में मंदिर मे फिर चोरी, धर्मप्रेमियों में रोष, पुलिस जाँच मे जुटी
सहारनपुर : नकुड़ के मोहल्ला महादेव स्थित प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की घटना ने क्षेत्र के धर्मप्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है | देर रात चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया | यही नहीं भगवान नंदी महाराज की मूर्ति को खंडित कर दिया गया | जिससे श्रद्धालुओं में गहरा रोष व्याप्त है | मंदिर समिति के सदस्यों ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि यह घटना पुलिस गश्त की कमजोरियों को उजागर करती है | इस गंभीर घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है |
कोई टिप्पणी नहीं