डिग्गर मुहाल के लोगों ने पंचायत के विभाजन के उपरांत उन्हें नई पंचायत में शामिल न करने पर डीसी चम्बा को सौंपा मांग पत्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

डिग्गर मुहाल के लोगों ने पंचायत के विभाजन के उपरांत उन्हें नई पंचायत में शामिल न करने पर डीसी चम्बा को सौंपा मांग पत्र

डिग्गर मुहाल के लोगों ने पंचायत के विभाजन के उपरांत उन्हें नई पंचायत में शामिल न करने पर डीसी चम्बा को सौंपा मांग पत्र 





( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : जिला चम्बा की ग्राम पंचायत बाट के अंतर्गत डिग्गर मुहाल के लोगों ने पंचायत के विभाजन के उपरांत उन्हें नई पंचायत में शामिल न करने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसी टू डीसी चम्बा पीपी सिंह को मांग पत्र सौंपा है। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि डिग्गर मुहाल की पंचायत घर से दूरी मात्र 500-800 मीटर की है। लिहाजा, उन्हें अपने कार्य करवाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आ रही है। लेकिन अब उनके मुहाल को नई पंचायत में शामिल किया जा रहा है जोकि उन्हें मंजूर नहीं है। प्रस्तावित नई पंचायत का केंद्र बिंदु करीब 2 किलोमीटर दूर हो जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा भी बहुत अधिक रहता है। ऐसे में बुजुर्ग और महिलाएं नई पंचायत में कार्य करवाने के लिए नहीं जा पाएंगे। गत दिनों आयोजित की गई ग्राम सभा में भी डिग्गर मुहाल के लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डिग्गर मुहाल को पूर्व की भांति बाट पंचायत में ही रहने दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं